Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में वर्षा एवं आंधी की संभावना

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में वर्षा एवं आंधी की संभावना

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 10 जून।मौसम वि‍भाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ सहित उत्‍तर भारत के कुछ स्‍थानों पर गरज के साथ वर्षा, बिजली गिरने तथा आंधी का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्‍ली में 29 जून तक मानसून पहुंचने की उम्‍मीद है।

उन्होने कहा कि..कल जो हमारे पास रेनफॉल हुई है। वो लगभग 2 प्वाइंट 7 सेंटीमीटर के आसपास पालम में रिकॉर्ड की गई है और अगर आने वाले दिनों की बात करते हैं तो आज हमारे पास हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है दोपहर शाम को और उसके बाद तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे और तापमान में आगे से ग्रेजुएली वृद्धि होगी और यह जो तापमान है लगभग 40 डिग्री सेंटीग्रेट के आस-पास है..।