सियोल 12जून।दक्षिण कोरिया ने श्री ट्रम्प और श्री किम की मुलाकात को सदी की सबसे अहम मुलाकात बताया है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने आशा व्यक्त की है कि शिखर वार्ता सफल रहेगी और सम्पूर्ण निरस्त्रीकरण और शांति बहाल करने के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि इससे अमरीका और उत्तर कोरिया के संबंधों का नया युग शुरू हो रहा है।
उधर, चीन ने श्री ट्रंप और श्री किम जोंग-उन के बीच हुई शिखर बैठक की सराहना करते हुए कहा है कि परमाणु हथियारों के पूरी तरह निरस्त्रीकरण से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम होगा।