Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / राजनाथ ने साईबर सुरक्षा और मजबूत करने के दिए निर्देश

राजनाथ ने साईबर सुरक्षा और मजबूत करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली 18जून।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साईबर अपराधों से जुड़ी नई चुनौतियों के बारे में सावधान करते हुए साईबर सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है।

श्री सिंह ने आज यहां एक समीक्षा बैठक में सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर चिंता जताई। गृहमंत्री ने चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्‍य से कानून लागू करने वाली एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि प्रभावित लोग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।

श्री सिंह ने गृह मंत्रालय के अंदर सभी विभागों से सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे के नियमित साईबर ऑडिट करने को कहा।फोन कर भोले-भाले व्‍यक्तियों के साथ वित्‍तीय धोखाधड़ी की घटनाओं पर गृहमंत्री ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए संस्‍थागत ढांचे को मजबूत बनाने पर बल दिया।