Tuesday , January 13 2026

बालोद: माघी पूर्णिमा के मेले में जमकर थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद

विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में माइक थामे गाना गा रहे हैं और थिरकते भी नजर आ रहे हैं।

माघी पूर्णिमा मेले की शुरुआत हो चुकी है और जिले के गौरैया मेले में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस बीच उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में माइक थामे गाना गा रहे हैं और थिरकते भी नजर आ रहे हैं।

गुंडरदेही विधानसभा में दूसरी बार जीत कर आए विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं। वह कला और संगीत से गहरा ताल्लुक रखते हैं। शायद इसीलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अपनी प्रतिभा दिखाने से पीछे नहीं हटते। यह वीडियो मां की पूर्णिमा के पहले दिन का है।

वायरल वीडियो में जिले के विधायक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। माघी पूर्णिमा के विख्यात मेले में विधायक ने ‘का तय मोला मोहनी डाल दिए गोंदा फूल’ नाम के संगीत को खुले मंच पर गायन किया और थिरकते भी नजर आए।