नई दिल्ली 25 जून।उच्चतम न्यायालय ने एयरसैल मैक्सिस मामले में भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी की नई याचिका कल सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है।
स्वामी ने इस सौदे की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के खिलाफ दायर याचिका में उन्हें एक पक्ष बनाने का अनुरोध किया है।
न्यायालय की अवकाशपीठ निदेशालय के एक अधिकारी की ओर से दायर उस याचिका पर भी सुनवाई के लिए सहमत हो गई है,जिसमें आरोप लगाया गया है कि ताजा याचिका जांच में रूकावट डालने के लिए दायर की गई है। हाल में श्री रजनीश कपूर ने अपनी ताजा याचिका में आरोप लगाया था कि एयरसेल मैक्सिस मामले के जांच अधिकारी श्री सिंह ने आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं ज्यादा सम्पत्ति बना रखी है।