Thursday , November 14 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कांकेर: मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान को दी गई अंतिम सलामी…गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शरीर

कांकेर: मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान को दी गई अंतिम सलामी…गृहग्राम भेजा गया पार्थिव शरीर

अधिकारियों की उपस्थिति में पंखाजूर थाने में पुलिस द्वारा जवान को अंतिम सलामी दी गई। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम संगम भेजा गया। इस दौरान जवान के परिजनों का रो-रो कर बुराहाल था।

कांकेर में कल जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के तहत हिदूर के जंगलों में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बस्तर फाइटर के एक जवान रमेश कुरेठी बलिदान हो गये। जवान का पार्थिव शरीर पखांजूर लाया गया, इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों की उपस्थिति में पंखाजूर थाने में पुलिस द्वारा जवान को अंतिम सलामी दी गई। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम संगम भेजा गया। इस दौरान जवान के परिजनों का रो-रो कर बुराहाल था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। कल जो मुठभेड़ हुई उसमें बस्तर फाइटर के एक जवान का बलिदान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय मे नक्सल खात्मे के लिए मुहिम तेज की जाएगी।