Monday , February 24 2025
Home / छत्तीसगढ़ / कोरबा: घर के बाहर खड़े वाहनों को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

कोरबा: घर के बाहर खड़े वाहनों को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

कोरबा कोतवाली थानांतर्गत पुरानी बस्ती में एक जायलो और पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। आग किसने और क्यों लगाई है इस बात का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरु कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुरानी बस्ती के रहने वाले मेहराब खान रोज की तरह अपने काम से वापस लौटने के बाद घर के बाहर टाटा जाइलो वाहन को पिकअप वाहन के बगल में खड़ा कर घर के अंदर चला गया। रात लगभग 3 बजे अचानक ब्लास्ट की आवाज आई, जिसके बाद उसने तुरंत घर के बाहर आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दो वाहनों में आग लगी थी, दोनों वाहन धू धू कर जल रहे थे।

वाहन मालिक ने तत्काल आसपास लोगों को बुलाया। जिसके बाद बस्ती के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बात उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह आग पर काबू ना पा सके। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वाहन जलकर खाक हो चुके थे।