कोरबा: मकान मालिक पप्पू केवट ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन उनके घर पर अहिराज सांप को देखे जाने पर वह शुभ मानते हैं भगवान भोलेनाथ साक्षात उसे घर पर दर्शनदिया है और वह दर्शन पाकर धन्य हो गया।
कोरबा जिले के साथ देश भर में आज हर तरफ महाशिवरात्रि पर्व की धूम है, लोग सुबह से ही मंदिर पहुंच कर भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं दादर खुर्द गांव के एक घर में काले-पीले रंग का सांप घुसने पर शुभ माना जा रहा है लोग उसको आस्था के रुप में देख रहे हैं जिसके फल स्वरूप उसको मारने के बजाए बचाने के लिए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई। अहिराज साप को सुरक्षित रेस्क्यु किया और डिब्बे में बंद किया, गांव वालों ने भगवान शिव जी का नारा भी लगाया, उसके पश्चात् सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
मकान मालिक पप्पू केवट ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन उनके घर पर अहिराज सांप को देखे जाने पर वह शुभ मानते हैं भगवान भोलेनाथ साक्षात उसे घर पर दर्शनदिया है और वह दर्शन पाकर धन्य हो गया।
जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि सांपो के निकलने का समय चालू हो गया है, धूप और गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश में घरों में घुस रहे हैं। सांप दिखते ही हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India