मुम्बई 03 जुलाई।मुम्बई में आज सुबह उपनगरीय अंधेरी रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढहने से पांच लोग घायल हो गये।सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इस दुर्घटना की वजह से पश्चिमी रेलवे की रेल सेवाओं पर असर पड़ा है।मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रैस और मुम्बई सेंट्रल-फिरोजपुर कैंट जनता एक्सप्रैस रेलगाड़िया रद्द कर दी गई।मुंबई सैंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रैस के समय में परिवर्तन किया गया है।कम दूरी की कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है।
पश्चिम रेलवे के अनुसार अंधेरी स्टेशन पर ट्रैक की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पश्चिम रेलवे,राज्य सरकार, स्थानीय प्राधिकरण, एनडीआरएफ, मुम्बई पुलिस के अधिकारी अंधेरी, और विलेपार्ले के बीच पटरियों की बहाली के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में फंसे यात्रियों के लिए खाने के पैकेट और पानी की बोतलों की व्यवस्था भी की है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।