Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर-रमन

विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर-रमन

रायपुर 05 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, जहां लोक-कल्याण के लिए सरकार की नीतियों पर मुहर लगती है।

डॉ. सिंह आज रात यहां विधानसभा परिसर में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय की ओर से वर्ष 2017 में चयनित उत्कृष्ट विधायकों और संसदीय रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों को पुरस्कृत किया।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,मुख्यमंत्री डा.सिंह नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने उत्कृष्ट विधायक के लिए सत्ता पक्ष की ओर से राजमहंत श्री सांवलाराम डहारे विपक्ष की और से श्री मोहन मरकाम और जागरूक विधायक के पुरस्कार से श्री सत्यनारायण शर्मा को सम्मानित किया गया।

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष श्री सिंहदेव और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह को संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर सहित सभी मंत्रीगणों और विधायकों को चतुर्थ विधानसभा के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।