नई दिल्ली/काठमांडू 07 जुलाई।नेपाल में सिमिकोट और हिल्सा में फंसे कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने का काम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।बाकी बचे 160 तीर्थयात्रियों को आज सवेरे विमान से सुरक्षित निकाला गया।
काठमाण्डू में भारतीय दूतावास की कड़ी मेहनत से पिछले पांच दिन में सिमिकोट से एक हजार चार सौ से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
कठिन भौगोलिक स्थिति वाले सिमिकोट और हिल्सा से फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए व्यावसायिक विमानों की 80 से अधिक उड़ानों और हेलीकॉप्टरों की डेढ़ सौ से अधिक फेरे लगाए गए। भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहा और उसने श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान की।
बचाव अभियान में नेपाली सेना, उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय रेलवे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि स्थिति अब सामान्य हो गई है। लेकिन किसी भी संकट से निपटने के लिए सिमिकोट में एक एम आई 16 हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India