अहमदाबाद 17 जुलाई।सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में लगातार वर्षा के कारण एक स्कूली छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है।
जूनागढ़, अमरेली, जामनगर और राजकोट के अलावा सौराष्ट्र में, गीर सोमनाथ वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राहत और बचाव कार्यो के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 20 टीमें लगाई गई हैं। साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
राज्य में पिछले पांच दिनों से वर्षा का माहौल बना हुआ है। पिछले 24 घंटों से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हुई है और अभी भी हो रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 115 जिलों में 4 से 20 इंच तक की वर्षा हुई है। अब तक दक्षिण गुजरात में 57 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।