रायपुर 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
श्री टंडन ने आज यहां जारी अपने संदेश में कहा कि 26 जुलाई 99 को भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस, कौशल और समर्पण के साथ दुश्मनों पर जीत हासिल की।देश में अमन, चैन एवं शांति बनाए रखने के लिए सेना के जवान सतत् सजग रहते हैं।ऐसे वीर जवानों के हौसले एवं जज्बे के लिए देश का हर नागरिक कृतज्ञ है।
उन्होंने सेना के जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ऐसे ही उच्चादर्शों को बनाए रखें तथा देश की अथक सेवा करते रहें।