
रायपुर 28 जुलाई।चुनाव आयोग के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के रिटर्निंग आफिसरों और सहायक रिटर्निंग आफिसरों के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स पर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा में 85 रिटर्निंग आफिसर और 195 सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए। इनमें रिटर्निंग अधिकारी के रूप में 24 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल थे। जो रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी किन्हीं कारणों से आज की परीक्षा में शामिल नहीं हुए उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज बताया कि परीक्षा राज्य के तीन संभागीय मुख्यालयों -रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम विधानसभाओं के आम चुनाव होने वाले हैं। इन चारों राज्यों में छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जहां यह परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तीस मिनट का समय निर्धारित किया गया था। प्रश्नपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये थे। संबंधित राजस्व संभाग के आयुक्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष थे। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे। परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए थे। परीक्षा के पश्चात मूल्यांकन कार्य पृथक से किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India