Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बिहार में भारी वर्षा के कारण 10 लोगों की मौत

बिहार में भारी वर्षा के कारण 10 लोगों की मौत

पटना 30 जुलाई।बिहार में भारी वर्षा के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। बेगुसराय में तीन, कैमूर जिले में दो और पांच अलग अलग जिलों में एक-एक व्‍यक्ति की मृत्यु हुई है।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।पिछले 48 घंटों के दौरान तेज वर्षा के कारण सामान्‍य जीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने 02 अगस्‍त तक राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।बारिश के कारण गंगा, बागमती और बूढी दंडक नदी के जलस्‍तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।जिसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।