Tuesday , October 14 2025

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा का आवेदन 20 अगस्त तक

रायपुर 31 जुलाई।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा अवसर परीक्षा सितम्बर 18 के प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है।

पूर्व में प्रवेश के लिए 16 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, किन्तु छात्रहित को देखते हुए 500 रूपए विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश लिया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा सितम्बर 18 में अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण छात्रों एवं ओपन स्कूल से अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए आवेदन फार्म कार्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

उन्होने बताया कि अध्ययन केन्द्र प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में निर्धारित किया गया है।