नई दिल्ली/काठमांडू 05 अगस्त।भारत के लगभग 175 कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण नेपाल में फंसे हुए हैं।
वर्षा की वजह से सिमीकोट से उड़ानें फिलहाल बंद हैं। 124 तीर्थयात्री सिमीकोट में फंसे हुए हैं और 50 तीर्थयात्री हिल्सा में हैं या तिब्बत से हिल्सा पहुंचने वाले हैं।नेपाल में भारतीय दूतावास के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है और तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है।
बारिश और खराब मौसम की वजह से सिमीकोट हवाई अड्डे से विमान सेवाएं अस्थाई तौर पर स्थगित कर दी गई हैं। मौसम साफ होने और हवाई सेवाएं सामान्य होने की स्थिति में फंसे हुए तीर्थयात्रियों को एक दिन में निकाल लिया जायेगा। सिमीकोट में करीब पांच सौ तीर्थयात्रियों के ठहरने की आरामदायक व्यवस्था है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण और और उपचार सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
सिमीकोट, हिल्सा और नेपालगंज में भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि पूरी तरह सतर्क हैं और लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। भारतीय दूतावास किसी भी आपात स्थिति में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और समय पर बाहर निकालना सुनिश्चित करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India