Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / हापुड़ में भीड़ की कथित हिंसा मामले में उ.प्र.सरकार को नोटिस

हापुड़ में भीड़ की कथित हिंसा मामले में उ.प्र.सरकार को नोटिस

नई दिल्ली 13 अगस्त।उच्‍चतम न्‍यायालय ने हापुड़ में भीड़ की कथित हिंसा मामले में उत्‍तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है।

प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को मामले की जांच का निर्देश दिया है और दो सप्‍ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। भीड़ की हिंसा में एक व्‍यक्ति गौहत्‍या के संदेह में मारा गया था और एक पर जोरदार हमला किया गया था।

पीठ ने घटना में बचे समीउद्दीन की ओर से दायर याचिका पर उत्‍तर प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी किया है।सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने हापुड़ जिले के पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिया है कि वे समीउद्दीन को सुरक्षा प्रदान करने पर विचार करें। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्‍त को होगी।