राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। शहर के जिन-जिन जगहों पर बाउंड्री, पिल्हर बना है, उसे जेसीबी की मदद से जिला प्रशासन की ओर से तोडा जा रहा है। शहर के छह अलग-अलग जगहों पर राजस्व अमले ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। साथ ही व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश और एडीएम नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में रायपुर में खुले अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग को नष्ट करने के साथ ही व्यक्ति पर भी कार्रवाई कर रही है। शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर राजस्व अमले ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है। ग्राम निमोरा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। स्थल पर मुरूम का रोड तैयार किया था, जिसको नष्ट किया गया।
रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए बनाए गए मुरूम के रास्ते को तोडा गया है। रायपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम डोमा और ग्राम दतरेंगा में भी अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसते हुए राजस्व अमले ने मौके पर पहुंचकर स्थल के मुरूम वाले रास्ते को तोडा गया। साथ ही बाउंड्री को हटाने की कार्रवाई की। ग्राम गोंदवारा और बोरिया खुर्द में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई।
रायपुरा में प्लाटिंग को घेरा करने पर तोड़ा गया है। ग्राम कांदुल और काठाडीह में में रास्ते, बाउंड्री, पिल्हर को तोड़ा गया। परसुलीडीह में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। डीपीसी और रास्ते को तोड़ा गया। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जारी रहेगी। इन कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तहसीलदार पवन कोसमा, तुलसी राठौर, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, संदीप सिंह राजपूत सहित संबंधित पुलिस थाने की टीम और ग्राम पंचायत की टीम उपस्थित रही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India