Sunday , October 6 2024
Home / छत्तीसगढ़ / बेमेतरा: शेयर मार्केट में निवेश के लालच में गंवा बैठे 33 लाख रुपये

बेमेतरा: शेयर मार्केट में निवेश के लालच में गंवा बैठे 33 लाख रुपये

शेयर मार्केट में निवेश के लालच दो युवकों के साथ 33 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित मणि कुमार देवांगन के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है।

बेमेतरा जिले में शेयर मार्केट में निवेश के लालच दो युवकों के साथ 33 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित मणि कुमार देवांगन पिता खोरबाहरा देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी परपोंडी के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक व उसके दोस्त के साथ ब्लाक ट्रेडिंग डिस्काउन्ट प्राईज में शेयर के नाम से आनलाइन के माध्यम से कुल 33 लाख रुपए को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा विभिन्न खातों मे ट्रांसफर करवाकर ठगी की गई है।

सबसे पहले पीड़ित के मोबाइल में 10 मार्च को फोन आता है व पूछा गया कि क्या आप शेयर मार्केट में रूचि रखते है, जिस पर पींडित ने हां बोला। फिर वाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा व लिंक दिया गया। वाट्सअप ग्रुप द्वारा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक शेयर मार्केट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि ट्रेडिंग अकाउन्ट खोलकर एप में पैसा जमा कर ब्लाक ट्रेड़िग/ डिस्काउन्ट प्राईज (वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर) पर शेयर खरीद/बेच और ट्रेड़िंग कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पीड़ित ने यह जानकारी अपने दोस्त पिंकेश कुमार जायसवाल पिता टीकाराम जायसवाल निवासी गातापार थाना परपोड़ी को दिया।

दोनों ने मिलकर शेयर खरीदी बिक्री व ट्रेडिंग करने के लिए राजी हो गये। 4 अप्रैल को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किया। 8 अप्रैल को 50 हजार रुपए जमा किए गए। इसके बाद से रुपए जमा करने का सिलसिला 30 अप्रैल तक चला। मई माह में पीड़ित ने करीब 33 लाख रुपए अलग-अलग खाते में जमा कर दिए। इसके अलावा रुपए जमा नहीं करने पर अज्ञात आरोपी द्वारा सेबी से शिकायत करने की धमकी थी। वहीं रुपए वापसी नहीं होता देख पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही परपोड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।