कबीरधाम जिले में फिर से एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मामला जिले के पंडरिया थाना का है। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। थाना से मिली जानकारी अनुसार टेकलाल बघेल पिता श्यामा बघेल उम्र 40 निवासी ग्राम डोमनपुर व हरनारायण खांडे पिता पवन लाल उम्र 43 निवासी रतनपुर एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर आ रहे थे। तभी पंडरिया के न्यू बस स्टैंड के पास उनकी बाइक व एक कार के साथ भिड़ंत हो गई।
मौके पर ही टेकलाल बघेल व हरनारायण खांडे की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है। इस मामले में पंडरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
वहीं फरार कार चालक के संबंध में पतासाजी की जा रही है। गौरतलब है कि कबीरधाम जिले के एक दिन पहले रविवार को भी भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई थी। ये मामला दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दूसरे दिन आज सोमवार को फिर से दो लोगों की मौत हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India