नई दिल्ली 07सितम्बर।सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा है कि बीएसएफ रोहिंज्या लोगों को भारत में घुसने से रोकने में सफल रहा है।
भारत और बंगलादेश सीमा बलों की छमाही वार्ता के बाद श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि बीएसएफ सतर्क है और रोहिंज्या लोगों के बंगलादेश में बड़ी संख्या में जमा होने की उसे जानकारी है।
उन्होंने बताया कि रोहिंज्या लोगों ने छोटे समूहों में भारत में घुसने की चेष्टा की थी, लेकिन बीएसएफ ने इसे नाकाम कर दिया।