Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / मोदी सरकार ने रूपए की गिरती कीमतों को रोकने उठाए कई कदम

मोदी सरकार ने रूपए की गिरती कीमतों को रोकने उठाए कई कदम

नई दिल्ली 15सितम्बर।चौतरफा आलोचना का सामना कर रही मोदी सरकार ने आखिरकार बढ़ रहे चालू खाता घाटे(सी.ए.डी). और रुपये के गिरते मूल्य पर काबू पाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है।

अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में समीक्षा के लिए हुई बैठक में अगले वर्ष मार्च तक के लिये जारी किए गए रुपये की मुद्रा के बॉन्ड पर कर नहीं लगाने को समाप्त करना, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफ.पी.आई) के लिए छूट और अनावश्यक आयात पर रोक लगाना शामिल हैं।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और उन पर अगले कुछ दिनों में निर्णय लिया जाएगा।उन्होने बताया कि अमरीकी नीतियों, व्यापार युद्ध जैसी स्थिति और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों जैसी कई बाहरी कारणों से मजबूत आधार के बावजूद भारत जैसी अर्थव्यवस्थाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि आज प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक में और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।