Thursday , January 23 2025
Home / जीवनशैली / बेली फैट कम करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स

बेली फैट कम करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स

एक ही जगह घंटों बैठे रहने की वजह से अक्सर पेट निकल जाता है। अब ये अधेड़ उम्र के लोगों की समस्या मात्र नहीं रह गई है, बल्कि 20-21 साल के युवाओं का भी पेट निकलने लगा है। वैसे तो लाइफस्टाइल में बदलाव करके इस परेशानी को दूर किया जा सकता है, लेकिन कुछ ड्रिंक्स ऐसे भी हैं, जो फैट कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं बेली फैट कम करने के लिए कुछ ड्रिंक्स।

अजवाईन का पानी
अजवाईन का पानी मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है, जिससे फैट बर्न होता है। साथ ही, इसे पीने से ब्लोटिंग की समस्या भी कम होती है, जिससे पाचन बेहतर होता है और पेट कम करने में भी मदद मिलती है। इसलिए बेली फैट कम करने के लिए रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच अजवाइन को पानी में उबालकर पिएं।

ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने से भी मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे फैट कम होता है। इसलिए रोजाना सुबह ग्रीन टी पीने से बेली फैट तेजी से कम होगा और आप ज्यादा एक्टिव महसूस करेंगे। साथ ही, यह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

गर्म पानी में नींबू
गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्न होता है। इसे पीने से बेली फैट तो कम होता ही है। साथ ही, यह बॉडी डिटॉक्स में भी मदद करता है। इसलिए रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी में कुछ बूंद नींबू का पानी मिलाकर पिएं।

मेथी का पानी
मेथी का पानी पीने से भी मेटाबॉलिज्म तेज होता है। साथ ही, इसमें मौजूद फाइबर पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसलिए वजन कम करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट मेथी के दानों को पानी में उबालकर पिएं।

खीरा और पुदीना का पानी
खीरा और पुदीना का पानी बॉडी डिटॉक्स करके शरीर में जमा गंदगी को साफ करता है, जिसे पीने से आपकी सेहत को काफी फायदा मिलता है। इतना ही नहीं, खीरा और पुदीना पाचन के लिए भी फायदेमंद होते हैं, जो ब्लोटिंग और गैस की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

ऐलोवेरा जूस
ऐलोवेरा जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह मेटाबॉलिज्म तेज करता है, पाचन को बेहतर बनाता है और बॉडी डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसलिए रोज सुबह ऐलोवेरा जूस पीने से बेली फैट कम करने में काफी मदद मिलती है।