Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / कॉल सेंटर पर निर्वाचन संबंधी शिकायत होगी दर्ज

कॉल सेंटर पर निर्वाचन संबंधी शिकायत होगी दर्ज

रायपुर,19 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए मतदान के दौरान मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या अथवा शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सीधे सूचित कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर के साथ ही तीन अतिरिक्त नंबर जारी किए गए हैं. इसके तहत टोल फ्री नंबर 1950 पूर्ववत कार्यरत हैं जिसके तहत13 लाइनें एक साथ कार्य कर रही हैं साथ ही  एक अन्य टोल फ्री नंबर 18002331948 क्रियाशील है।

इसके अतिरिक्त लैंड लाइन नंबर0771- 4913367, 0771- 2221965 तथा 0771- 2211100 भी शुरू रहेगी. आम नागरिक निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत इस नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकते हैं।