Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / मुख्य तकनीकी परीक्षक की टीम ने किया निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य तकनीकी परीक्षक की टीम ने किया निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर 08 फरवरी।सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) की जांच टीम ने पिछले दो दिनों में नक्सल प्रभावित जिलों कोंडागांव, दंतेवाडा और बस्तर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निरीक्षण किया।

जांच दल द्वारा इस दौरान लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंर्तगत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।

मुख्य तकनीकी परीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि निरीक्षण के दौरान स्थल में पाईं गई तकनीकी खामियों का तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाएगी।