Friday , September 12 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार 12 सितंबर से अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, राज्य के सभी 33 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में तेज बरसात के आसार भी हैं।

बीते 24 घंटों में भी कई जिलों में रुक-रुककर हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं आने वाले 24 घंटे के दौरान रायपुर से लेकर बस्तर संभाग तक के जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।

विशेष रूप से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश की पूरी संभावना जताई गई है। जिन जिलों में अधिक असर देखने को मिल सकता है उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोण्डागांव और कांकेर शामिल हैं।

राजधानी रायपुर में दिनभर आसमान पर बादल छाए रहने के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में यही मौसमी स्थिति बनी रहेगी।

मानसून द्रोणिका वर्तमान में अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिससे लगातार नमी बढ़ रही है और प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभाग ने यह भी बताया कि इस साल अब तक राज्य में 88 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। यदि सितंबर के शेष दिनों में भी इसी तरह की बारिश जारी रही तो औसत वर्षा पूरी होने की संभावना है।