Wednesday , December 10 2025

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू, 180 नए गाँवों को मिली बस सुविधा

रायपुर, 10 दिसंबर।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण परिवहन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना ने आज एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।

   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से योजना के द्वितीय चरण का वर्चुअल शुभारंभ किया और नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दूसरे चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों में 23 नए मार्गों पर 24 बसों का संचालन शुरू हुआ है। इसके साथ ही 180 गाँव पहली बार नियमित बस सुविधा से जुड़ गए हैं।

   कार्यक्रम में शामिल कई ग्रामीण वे बसें लेकर पहुंचे, जिन्हें प्रथम चरण में शुरू किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुँचना अब पहले की तुलना में काफी आसान और समयबद्ध हो गया है।

    सुकमा–दोरनापाल–कोंटा मार्ग से आए ग्रामीणों ने बताया कि वे कार्यक्रम स्थल तक लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा बस से कर आसानी से पहुँच पाए, जबकि पहले यह यात्रा बेहद कठिन और समय लेने वाली थी।

   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का कोई भी गाँव विकास की मुख्यधारा से अलग न हो। यह योजना दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन सुविधा को मजबूत कर रही है,ग्रामीणों को शहरों, स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ रही है और सामाजिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा दे रही है।

  उन्होंने 180 गाँवों के ग्रामीणों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बेहतर यातायात सुविधाएँ उनके जीवन में नए अवसर लेकर आएँगी।

  परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बस्तर और सरगुजा के वे दुर्गम वनांचल क्षेत्र, जहाँ आज तक कोई परिवहन सुविधा नहीं पहुँच पाई थी, अब बस सेवा से जुड़ रहे हैं। यह योजना इन जनजातीय बहुल इलाकों के लिए “वरदान” साबित हो रही है।