रायपुर 17 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के प्रस्ताव को निराशा और हताशा करार दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव की हार के नैराश्य में अनर्गल झूठे आधारहीन आरोपों का सहारा लिया है। भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि वह निराशा की गर्त में डूब गयी है, इसी के चलते अर्नगल आरोपों का सहारा ले रही है।
भाजपा और भाजपा की बी-टीम द्वारा कांग्रेस सरकार पर एक ही दिन किये गये हमलों पर पलटवार करते हुये उन्होने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रगति पथ पर लगातार अग्रसर होना इन दोनों को रास नहीं आ रहा है। इनके षड़यंत्रों को जनता जान भी रही है, समझ भी रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India