न्यूयार्क 11 सितम्बर।स्पेन के राफेल नडाल ने अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है।फाइनल मुकाबले में नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर तीसरी बार अमरीकी ओपन का खिताब जीता।
नडाल ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह तीसरी बार है जब नडाल ने यूएस ओपन का पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है।दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नडाल इससे पहले वर्ष 2010 और 2013 में भी अमरीकी ओपन चैंपियन रहे हैं। इस वर्ष फ्रेंच ओपन के बाद उनका यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।
महिला डबल्स के फाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताइवान की चैन युंग-जेन की जोड़ी ने चेक गणराज्य की लुसिए हरादिसका और कैतरीना सीनियाकोवा की जोड़ी को पराजित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India