छिन्दवाड़ा/रायपुर 06 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंची।
सुश्री उईके का छिंदवाड़ा की हवाई पट्टी इमलीखेड़ा पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने अगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके का नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत कुमार सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले ने भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
राज्यपाल सुश्री उइके को सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा में सुरक्षा बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस मौके पर गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।