भोपाल 10 सितम्बर।मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राज्य के नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ रहा है और विभिन्न घटनाओं में अनेक लोगों की मौत हुई है।लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के बर्गी बांध सहित 21 बांधों के द्वार खोलकर अतिरिक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं।
जबलपुर जिले में बर्गी बांध के गेट खोलने से राज्य के एक दर्जन से अधिक जिलों में नर्मदा नदी खतरे के निशान के आसपास बह रही है और इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नर्मदा की सहायक नदियां भी उफान पर है।
मौसम विभाग ने आज भी आठ जिलों में बरवानी, दमोह, धार, देवास, इंदौर, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन में भारी बारिश और 16 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India