रायपुर 14 सितम्बर।जिन्दल स्टील एवं पावर लिमिटेड रायपुर के अध्यक्ष(कारपोरेट अफेयर्स)प्रदीप टण्डन छत्तीसगढ़ घुड़सवारी संघ के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए है।
घुड़सवारी संघ छत्तीसगढ़ की आमसभा की बैठक श्री प्रदीप टंडन को वाइस प्रेसिडेंट सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। बैठक में पदाधिकारी श्रीमती गीता सिंह अध्यक्ष, ब्रिगेडियर बी के पनवार जनरल सेक्रेटरी, महाराजा कमल चंद्र भंजदेव ट्रेजरर, श्री अखिलेश दुबे संयुक्त सचिव, श्री रूप कुंतल सदस्य, श्री मेघ निवास सदस्य, श्री हरविंदर मलिक सदस्य, श्रीमती अस्मिता कटारिया सदस्य, श्री राकेश गुप्ता सदस्य के रूप में होंगे। घुड़सवारी को देश-प्रदेश में प्रोत्साहन देंने के उद्देश्य से संघ अपना कार्य करेगा।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री टंडन ने बताया कि संघ अपने कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों और अन्य संस्थाओं को शामिल कर उन्हें प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा। उनके अनुसार घुड़सवारी शारीरिक एवं मानसिक संतुलन के ताल मेल को मज़बूत करती है और स्कूल के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया साबित हो सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India