Tuesday , November 4 2025

डॉलर के मुकाबले 54 पैसे कमजोर हुआ रूपया

मुबंई 21 सितम्बर।अन्‍तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 54 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 64 रूपये 81 पैसे का बोला गया।

अमरीकी फैडरल रिज़र्व द्वारा साल के अंत तक ब्‍याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत दिए जाने के बाद डॉलर के मजबूत होने से रूपये में यह गिरावट दर्ज हुई।

उधर बम्‍बई शेयर बाजार में संवेदी सूचकांक आज अपनी शुरूआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्‍सेक्‍स 36 अंक की गिरावट के साथ 32 हजार 368 पर था।नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 21 अंक घटकर 10 हजार 119 पर आ गया।

एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों-चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के बाजारों में शून्‍य दशमलव दो प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज हुई।