रायपुर, 06 दिसंबर।छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया आज संपन्न हो गई।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का आज अंतिम दिन था। अंतिम दिन होने के कारण आज कलेक्टोरेट कार्यालय में सुबह से पार्षद प्रत्याशियों के अलावा उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। इनमें सर्वाधिक भीड़ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की रही।
नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चला। इसी के साथ नामांकन दाखिले की प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके बाद अब कल 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 9 दिसंबर तक प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से अपने नाम वापस लिए जा सकेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना और परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राजधानी रायपुर में भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी एक साथ जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।बगावत एवं विवाद की आशंका के चलते सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आज आखिरी दिन दोपहर बाद उम्मीदवारों की सार्वजनिक घोषणा की।
ज्ञात हो कि प्रदेश में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत सहित कुल 151 नगरीय निकायों में चुनाव होगा। इस चुनाव में प्रदेश के लगभग 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 2840 वार्डों में पार्षद चुनेंगे।