Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में बस के नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत

राजस्थान में बस के नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत

जयपुर 26 फरवरी।राजस्थान में बूंदी जिले के कोटा-दौसा राजमार्ग पर एक निजी बस के नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बूंदी जिले के लखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब बस नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही थी और ड्राइवर ने बस बस से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते बस पुल से नदी में जा गिरी।

बस में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोटा से सवाई माधोपुर जा रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।