Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जे.एस.पी.एल. ने स्टील निर्यात का बनाया रिकॉर्ड

जे.एस.पी.एल. ने स्टील निर्यात का बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली 08 मई।नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने कोविड 19 संकट को धता बताते हुए निर्यात क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

कंपनी ने अप्रैल महीने में 248,000 टन स्टील और संबंधित उत्पादों का निर्यात किया, जो मार्च 2020 के मुकाबले 109 फीसद अधिक है। इसके साथ ही अप्रैल माह में कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात हिस्सेदारी 74 फीसदी दर्ज की गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कंपनी की घरेलू इकाइयों ने अप्रैल माह में 550,000 टन लोहा-स्टील का उत्पादन कर शानदार पांच फीसदी की वृध्दि दर्ज की जबकि इसी अवधि में जेएसपीएल ग्रुप ने कुल 655,000 टन उत्पादन कर सफलता के झंडे गाड़ दिये।“

श्री शर्मा ने कहा, “मार्च महीने के तीसरे सप्ताह तक कोविड19 पूरे देश में फैल गया, जिस कारण सरकार को लॉकडाउन करना पड़ा और पूरी अर्थव्यवस्था इस महामारी के शिकंजे में आ गई। इन परिस्थितियों में घरेलू बाजार की नाजुक स्थिति को देखते हुए निर्यात की ठोस रणनीति बनाई गई, बड़े पैमाने पर ऑर्डर बुक किये गए ताकि फैक्टरियां निर्बाध गति से चलती रहें और कंपनी का आर्थिक स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे।

उन्होने कहा कि रेल विभाग और पारादीप, विशाखापत्तनम व गंगावरम् बंदरगाह प्रबंधन के सराहनीय सहयोग की बदौलत हम राष्ट्र के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने में सफल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि टीम जेएसपीएल पूरे उत्साह में है और चीन, मलयेशिया, जर्मनी, स्पेन, इटली, डेनमार्क, फ्रांस, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात को निरंतर अपने उत्पाद निर्यात कर रही है। हम हाई स्पीड रेल के लिए फ्रांस को ब्लूम्स का निर्यात भी कर रहे हैं।

अंगुल प्लांट स्थित देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फरनेस की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यहां अप्रैल माह में 298,000 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ। इसके साथ ही प्रति कार्यदिवस औसत 10 हजार टन हॉट मेटल का उत्पादन इस ब्लास्ट फरनेस से हो रहा है।

कंपनी के कारोबार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में जेएसपीएल की घरेलू इकाइयों ने 335,000 टन की बिक्री की और शेष उत्पाद बंदरगाहों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जो मई माह में अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे। इसी माह जेएसपीएल ग्रुप ने 456,000 टन स्टील और संबंधित उत्पादों की बिक्री की। ओमान स्थित जिन्दल शदीद ने अप्रैल माह में 106,000 टन स्टील का उत्पादन और 120,000 टन की बिक्री की।