नई दिल्ली 06 जुलाई।देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 60.86 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 15350 लोग स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरसके संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या चार लाख 24 हजार 433 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 से 24248 नये लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या छह लाख 97 हजार 413 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में देशभर में वायरस से 425 लोगों की मृत्यु हुई है। संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 19 हजार 693 हो गई है। फिलहाल देश में दो लाख 53 हजार 287 लोगों का इलाज हो रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India