Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / गोबर विक्रेताओं को 05 अगस्त को मिलेगा पहला भुगतान

गोबर विक्रेताओं को 05 अगस्त को मिलेगा पहला भुगतान

रायपुर,  23 जुलाई।छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 15 दिन में गोबर खरीद की राशि मिलेगी। गोबर विक्रेताओं को 05 अगस्त को पहला भुगतान मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई को गोबर खरीदी शुरू कर की गई थी। इसके लिए 15वें दिन 05 अगस्त को गोबर विक्रेताओं को राशि का भुगतान किया जाय।

उन्होंने मुख्य सचिव को सहकारी और ग्रामीण बैंकों सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोबर विक्रेताओं से क्रय किए गोबर की राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।उन्होने गौठानों में गोबर खरीदी का समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए।