Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा

लखनऊ 26 जुलाई।उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में आज कोविड संक्रमण के 3207 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ हॉटस्पाट बना हुआ है जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 449 कोरोना के रोगी मिले। वहीं कानपुर में 202 बलिया 128, गौतम बुद्ध नगर 110, गोरखपुर 107 और बरेली 101 नए कोरोना के मामले पाए गए।

औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक रंजन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस समय राज्य में रिकॉर्ड  23,921  कोरोना के सक्रिय रोगी हैं जबकि 41,641 रोगी ठीक हो चुके हैं, आज 1,741 कोरोना रोगियों की ठीक होने के बाद छुट्टी कर दी गई। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा 71,881 टेस्ट किए गए और अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 8,24,297 हो गई है।

राज्य में 1 लाख 90 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य टीमों द्वारा एक करोड 37 हजार घरों का सर्वेक्षण कर 6 करोड़ 96 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।