Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भिलाई की सिमी यूपीएससी में 31 वीं रैंक हासिल कर बनी आईएएस

भिलाई की सिमी यूपीएससी में 31 वीं रैंक हासिल कर बनी आईएएस

भिलाई 04 अगस्त।संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस परीक्षा के आज जारी परिणाम में इस्पात नगरी की रहने वाली सिमी करन ने 31वीं रैंक हासिल करके अपने शहर,जिले और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।

सिमी ने इससे पहले आईआईटी मुंबई से बीटेक की परीक्षा पास की थी।इसके बाद वो लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं।सिमी करन की स्कूली शिक्षा भिलाई में हुई है। वह छात्र जीवन से ही मेधावी रही हैं।  उन्होंने इससे पूर्व कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

सिमी के पिता डी.एन.करन, सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं,वहीं मां श्रीमती सुजाता करन डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है।