Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 205 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले 205 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 205 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि 258 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।इस दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 205 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 83 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 32 ,बस्तर के 18,राजनांदगांव के 16,महासमुन्द के 13,रायगढ़ एवं बलौदा बाजार के नौ-नौ, जशपुर के पांच,सरगुजा एवं नारायणपुर के चार-चार,जांजगीर.कांकेर एवं अन्य राज्य के दो-दो,बेमेतरा.कबीरधाम.गरियाबन्द.बिलासपुर.सूरजपुर एवं कोन्डागांव के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 258 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान ही रायपुर के एक 63 वर्षीय संक्रमित पुरूष की एम्स में तथा जशपुर के एक व्यक्ति की रायगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 345250 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 10407 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 2465 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 7871 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 71 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।