Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोरोना जांच की 24 घंटे के भीतर अनिवार्यता का कोई आदेश नही

कोरोना जांच की 24 घंटे के भीतर अनिवार्यता का कोई आदेश नही

रायपुर 14 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों द्वारा कोविड-19 की पहचान के लिए 24 घंटे के भीतर सैंपल जांच अनिवार्य रूप से कराने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह भी कहा हैं कि जांच नहीं कराने वालों पर महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बारे में भी किसी तरह के आदेश-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल संग्रहण केंद्रों में पहुंचकर सैंपल देने की अपील की है। विभाग ने लोगों से जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण के किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सैंपल जांच कराने कहा है। इससे कोविड-19 पॉजिटिव्ह आने पर संक्रमितों का तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा।