Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गांधी शताब्दी वर्ष के समापन पर ग्राम पंचायतों और जिला पंचायतों में होंगे कार्यक्रम

गांधी शताब्दी वर्ष के समापन पर ग्राम पंचायतों और जिला पंचायतों में होंगे कार्यक्रम

रायपुर. 25 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों और प्रोटोकॉल के पालन के साथ आगामी 02 अक्टूबर को सभी त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के कार्यालय में ये आयोजन होंगे।राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आज परिपत्र जारी किया है।

परिपत्र के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का 02 अक्टूबर को समापन होगा। ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में गांधी शताब्दी वर्ष के समापन के मौके पर आगामी 02 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

परिपत्र के अनुसार इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता की मूर्ति या फोटो पर फूल माला अर्पण कर उनके प्रिय भजनों का गान और उनके विचारों पर चर्चा की जाए। परिपत्र में इन आयोजनों के दौरान कोविड-19 से बचने के सभी उपायों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।