Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 3896 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 3896 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 3896 नए संक्रमित मरीज मिले है जबकि 23 मरीजों की मौत हो गई।इस दौरान 643 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 3896 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है,उनमें सर्वाधिक 891 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 313,राजनांदगांव के 111,बालोद के 61,बेमेतरा के 34,कवर्धा के 65,धमतरी के 155,बलौदा बाजार के 76, महासमुन्द के 108,गरियाबन्द के 62,बिलासपुर के 213,रायगढ़ के 281,कोरबा के 247,जांजगीर के 183,मुंगेली के 42,पेन्ड्रा के 34,सरगुजा के 131,कोरिया के 41,सूरजपुर के 28,बलरामपुर के 47,जशपुर के 30,बस्तर के 188,कोन्डागांव के 103,दंतेवाड़ा के 99,सुकमा के 146,कांकेर के 127, नारायणपुर के 40,बीजापुर के 37 तथा अन्य राज्य के तीन मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 643 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान 23 संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 12 अन्य बीमारियों से भी पीडित थे।

राज्य में अभी तक कुल 1034460 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 102461 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 30689 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 45511 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 817 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।