पणजी 26 नवम्बर।गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आई.सी.एफ.टी.-यूनेस्को गांधी पदक के लिए तीन भारतीय और छह विदेशी फिल्में प्रतिस्पर्धा में हैं। भारत की ओर से द कश्मीर फाइल्स, नानू कुसुमा और सऊदी वेल्लाका पदक की दौड़ में शामिल हैं।
प्रतियोगिता में शामिल विदेशी फिल्में हैं- बंगलादेश की अ टेल ऑफ टू सिस्टर्स, ताजिकिस्तान की फॉर्चून, ईरान की नरगेसी, बुल्गारिया की मदर, कनाडा की वाइट डॉग और ब्राजील और पुर्तगाल के संयुक्त निर्मिति पोलोमा।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स इस वर्ष की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित यह फिल्म भारतीय पनोरमा खण्ड में भी प्रदर्शित की जा रही है। कन्नड़ फिल्म नानू कुसुमा का निर्माण और निर्देशन कृष्ण गौड़ा ने किया है। यह फिल्म महिला सुरक्षा विषय पर बनी है। प्रतिस्पर्धा में शामिल तीसरी भारतीय फिल्म मलयालम में बनी सऊदी वेल्लाका है, जिसका निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India