Sunday , September 7 2025
Home / MainSlide / बम्बई शेयर बाजार ने तेजी का दर्ज किया नया रिकार्ड

बम्बई शेयर बाजार ने तेजी का दर्ज किया नया रिकार्ड

मुंबई 18 जनवरी।बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने आज करीब 400 अंकों की तेजी के साथ 35,476 का रिकॉर्ड स्तर छू लिया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी ने भी 10,887 का नया स्तर छू लिया।बैंक स्टॉक्स में निफ्टी इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।आज एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल बुधवार को 310 अंक उछलकर पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ था वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

माना जा रहा हैं कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिये बाजार से अतिरिक्त कर्ज जुटाने के अनुमान को पहले के 50,000 करोड़ रुपये से कम कर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया है जिससे राजकोषीय घाटा बढ़ने को लेकर आशंका कम हुई. इससे बाजार धारणा को बल मिला।