Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सॉवरेन गोल्‍ड बॉण्‍ड योजना 2023-24 का दूसरा चरण शुरू

सॉवरेन गोल्‍ड बॉण्‍ड योजना 2023-24 का दूसरा चरण शुरू

नई दिल्ली 11 सितम्बर।सॉवरेन गोल्ड बॉण्‍ड 2023-24 की दूसरी श्रृंखला निवेश के लिए खुल गयी है। स्‍वर्ण बॉण्‍ड की खरीद 15 सितंबर तक की जा सकेगी।

   भारतीय रिजर्व बैंक ने स्‍वर्ण बॉण्‍ड की कीमत 5923 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है। ऑन लाइन खरीद करने वालों और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऑनलाइन निवेशकों को प्रति दस ग्राम 5873 रुपये देने होंगे।

   सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के अंतर्गत न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोने की खरीद की जा सकती है। ट्रस्ट और समान संस्थाओं के लिए प्रति वित्त वर्ष खरीद की सीमा 20 किलोग्राम निर्धारित की गई है। 

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश का एक सुरक्षित विकल्प और अतिरिक्त आय का स्रोत प्रदान करता है। सरकार ने नवंबर 2015 में स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत की थी।