Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / स्काईवॉक और एक्सप्रेस-वे के फ्लाईओवरों को जून माह तक पूर्ण करें-मूणत

स्काईवॉक और एक्सप्रेस-वे के फ्लाईओवरों को जून माह तक पूर्ण करें-मूणत

रायपुर 23अप्रैल।छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी में स्काईवॉक के निर्माण कार्य और एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवरों को जून माह तक हर हालत में पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

श्री मूणत ने आज यहां निर्माणाधीन स्काई-वॉक और रायपुर शहर में फाफाडीह-तेलीबांधा-नया रायपुर स्थित छोटी रेललाइन की भूमि पर फोनलेन एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने एक्सप्रेस-वे में सड़क के साथ-साथ नाली तथा डिवाईडर आदि के कार्यों में गुणवत्ता और निर्धारित मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारे पर स्थित शासकीय जमीन का सर्वेक्षण कर जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। इसके तहत उपलब्ध जमीन पर प्रतीक्षालय, फुटपाथ तथा पार्किंग आदि के लिए कार्ययोजना बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।  उन्होने एक्सप्रेस-वे के निर्माण को विशेष गति देने के लिए हर सप्ताह संबंधित अधिकारियों को बैठक लेकर समीक्षा करने भी निर्देशित किया।