Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / तृतीय लिंग समुदाय के लिए सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन 03 जून को

तृतीय लिंग समुदाय के लिए सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन 03 जून को

रायपुर 25अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार और स्वयं सेवी संस्थान जेसीआई के संयुक्त तत्वाधान में देश में पहली बार तृतीय लिंग समुदाय के लिए सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 03 जून को किया जायेगा।

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहाँ अपने शासकीय निवास स्थित कार्यालय में इस प्रतियोगिता के प्रथम ब्रोशर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने जेसीआई संस्था की ओर से आए प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की जिसमें इस संस्थान के अलग अलग चेप्टरों के अध्यक्ष और सदस्य शामिल थे।

मंत्री श्रीमती साहू ने जेसीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना बहुत ज़रूरी है,जब समाज के लोग इस तरह की पहल करते हैं तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती है।राज्य शासन द्वारा इस आयोजन के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा।

जेसीआई की प्रतिनिधि और आयोजन समिति की अध्यक्ष सुश्री नेहा शेलमन ने बताया कि इस आयोजन के लिए रायपुर ,रायगढ़ और जगदलपुर में तीन ऑडिशन किये जायेंगे।ऑडिशन में बाद फाइनल राउंड के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जो 03 जून को रायपुर में फ़ाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।